1617
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजकीय कन्या महाविद्यालय, चित्तौड़गढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना वाणिज्य विभाग, आईक्यूएसी, आरबीआई जयपुर तथा बैंक ऑफ़ बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य डॉ. गौतम कुमार कूकङा की अध्यक्षता में वित्तीय समझदारी समृद्ध नारी थीम के साथ वित्तीय साक्षरता सप्ताह मनाया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जसप्रीत कौर ने बताया कि आरबीआई जयपुर से पधारे हुए सागर पवार जी ने इन्वेस्टमेंट प्लान बचत के महत्व महंगाई व साइबर सिक्योरिटी पर विविध जानकारियाँ जैसे ओटीपी शेयर नहीं करना, डिजिटल अरेस्ट, संदिग्ध ऐप डाउनलोड न करने तथा 1930 साइबर अपराधों के खिलाफ हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई। पंकज बोहरा ने बैंकों में विविध खातों व मोबाइल बैंकिंग यूपीआई, नेट बैंकिंग तथा सेविंग इंवेस्टमेंट की विविध जानकारियां छात्राओं को प्रदान की। साथ ही बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान से पधारें आकाश कोठारी ने आरसेटी योजना के अंतर्गत तकनीकी कौशल व स्वरोजगार हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण की जानकारियाँ छात्राओं को प्रदान की । मंच संचालन वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. ज्योति कुमारी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. सीएल महावर ने किया। सभी संकाय सदस्य डॉ. लोकेश जसोरिया, डॉ.अंजू चौहान, जयश्री कुदाल, रिंकी गुप्ता, शंकरबाई मीणा, श्यामसुंदर पारीक, वन्दना शर्मा उपस्थित रहे।