966
views
views

सीधा सवाल। राशमी। तालुक़ा विधिक सेवा समिति द्वारा ग्रामीणों को क़ानून की सामान्य जानकारी एवं विधिक साक्षरता के प्रचार प्रसार के लिए मंगलवार को सिविल न्यायाधीश पृथा फ़ौजदार ने मोबाईल वेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
सचिव राहुल भास्कर के अनुसार उक्त वाहन द्वारा बाल विवाह के दुष्परिणाम, बाल अधिकार सरंक्षा अभियान, निःशुल्क शिक्षा का अधिकार, पीड़ित प्रतिकर आदि के बारे में आम चौराहों चौपालो पर प्रप्रत्र एवं साहित्य वितरित कर ग्रामीणों को समझाया । लोगो को नालसा हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 15100 व राजीनामा योग्य प्रकरणों में लोक अदालत की भावना से एवं मध्यस्थता से आपसी समझौता करने की सलाह दी गई , जिससे समय व धन की बचत हो सके । टीम द्वारा राशमी , भीमगढ़, डिंडोली, पुठवाड़िया, साँखली, ऊँचा में जाकर प्रचार प्रसार किया गया । इस अवसर पर न्यायालय परिसर में सुमेर सिंह, मुकेश गाडरी , रामनरेश मीणा, मोहित सोनी ,गोवर्धन प्रजापत , पुष्पा सुखवाल, भगवान लाल रेगर उपस्थित रहे।