1218
views
views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। महाशिवरात्रि महोत्सव का भव्य आयोजन को लेकर चिकारड़ा में शिव दल एवं ग्रामीणों द्वारा मनाया जाएगा। महोत्सव समिति के गजेंद्र लखारा ने बताया कि शिवरात्रि महोत्सव को लेकर तैयारी पिछले एक माह से जारी तैयारी पूर्ण करली गई। ग्राम क्षेत्र में जगह-जगह भगवा ध्वज लगाए गए हैं। वही होर्डिंग पोस्टर की कमी भी नही रही । इसके साथ ही कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों के साथ प्रदर्शन करने वाले हाथी ,घोड़ा , ढोलक वादक ,अखाड़ा ,जिंदा साँप कलाकार ,पुष्प वर्षा करने वाले कलाकार , झांकियां बनाने को लेकर कलाकार भी पहुंचते चुके है । सभी अपनी अपनी तैयारियों में लगे हुए है । महोत्सव को लेकर 26 फरवरी को प्रातः 11:00 से शाम 5:00 बजे तक जुलूस का आयोजन होगा। जिसमे सभी कलाकार अपनी कला का प्रदर्सन करेंगे। द्वारा पुष्प वर्षा , पटाखों से गुलाल वर्षा, अध्यक्ष गजेंद्र लखारा ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन से स्वीकृति लेते हुए परमिशन के अनुरुप कार्यक्रम को अंजाम दिया जाएगा । यातायात व्यवस्था में पुलिस दल के साथ शिव दल के कमांडो भी रहेंगे।
इधर, डूंगला के पिपलेश्वर महादेव मंदिर में शिवरात्रि पर्व पर भव्य आयोजन के साथ 3 क्विंटल दूध की फलाहारी खीर बनेगी वही मंदिर में तरह तरह की महादेव की झाकियों का श्रंगार भी होगा । कमेटी अध्यक्ष बाबू सिंह ने बताया महादेव की आरती के बाद 3 क्विंटल दूध की खीर व 50 किलो दूध की भांग का प्रसाद शाम आरती के बाद मंदिर परिसर में वितरित किया जाएगा। इस मौके पर मूर्तियों का भव्य श्रृंगार व शिव पार्वती की झांकी का निर्माण दीपेश जारोली व अन्य सभी मंदिर मण्डल के सदस्यों द्वारा किया जाएगा ।