3297
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। धोलापानी थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 30 ग्राम अवैध एमडीएमए जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जबकि एक नाबालिग को डिटेन किया गया। जब्त किए गए ड्रग्स की अनुमानित कीमत 6 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार धोलापानी थानाधिकारी रविंद्र पाटीदार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल को रोका, जिसमें दो लोग सवार थे। पुलिस को देखकर उन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया।
तलाशी लेने पर बाइक चालक मोहम्मद अरबाज उर्फ रेहान के कब्जे से 30 ग्राम अवैध एमडीएमए बरामद हुआ। जब पुलिस ने उससे ड्रग्स के परिवहन का लाइसेंस मांगा, तो वह प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने आरोपी मोहम्मद अरबाज को गिरफ्तार कर लिया और एक नाबालिग को डिटेन किया गया। परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई। धोलापानी थाने में मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी धमोतर को सौंपी गई है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है कि आरोपी ये ड्रग्स कहां से लाया था और इसे कहां सप्लाई करने वाला था। कार्रवाई में थानाधिकारी रविंद्र कुमार पाटीदार के साथ एसआई भंवरसिंह, हैड कांस्टेबल सोहनलाल, कांस्टेबल मुकेश, चालक कांस्टेबल रमेश और कांस्टेबल देवेंद्र सिंह की विशेष भूमिका रही।