1197
views
views

सीधा सवाल। भूपालसागर। उपखण्ड क्षेत्र के मुरला गांव में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा चलाए जा रहे वित्तीय साक्षरता सप्ताह के तहत कैंप का आयोजन किया गया। जिसमे वित्तीय समझदारी, समृद्ध नारी थीम पर उपस्थित एसएचजी की महिलाओं और ग्रामीण महिलाओं को वित्तीय प्लान बनाकर निरंतर बचत करने के लिए समझाया गया। साथ ही बचत को सही जगह पर निवेश करने और सीबील स्कोर के बारे विस्तार से जानकारी दी गई। बीमा, बचत, पेंशन, साइबर फ्राड, सुकन्या समृद्धि योजना सहित परिवार की आय के अनुसार बजट बनाकर प्लानिंग के साथ बचत करने पर बातचीत की गई। इस कैंप में सीएफएल के सेंटर मैनेजर पंकज कुमार, क्लस्टर काॅर्डिनेटर रेखा चौहान, डीईओ ललिता वैष्णव, राजीविका से क्लस्टर मैनेजर रीना व उनकी टीम डीईएस, कृषि सखी, पशु सखी, एंव ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही।