1239
views
views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। महाशिवरात्रि महोत्सव चिकारड़ा कस्बे में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस महोत्सव के अंतर्गत बुधवार को शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा मठ से प्रारंभ होकर नीम चौक हनुमान मंदिर सदर बाजार बस स्टैंड उदयपुर निंबाहेड़ा राजमार्ग सांवलिया जी चौराहा से पुनः बस स्टैंड पहुंचते हुए समापन हुआ। शोभायात्रा में आगे आगे अश्व अपने करतब दिखाते हुए चल रहे थे वहीं डीजे पर कागज के फूलों की गन द्वारा वर्षा की जा रही थी। ग्रामीण भक्तों द्वारा विभिन्न प्रकार की गुलाल उड़ाई जा रही थी। शिव पार्वती की झांकियां शोभायमान लग रही थी। प्रतापगढ़ के अखाड़े केसरी द्वारा विभिन्न स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रम का प्रदर्शन किया। जिसमे मोटरसाइकिल की रेस , जेसीबी पर विभिन्न कार्यक्रम , सीने पर पत्थर फोड़ना आदि विशेषता था। ट्रैक्टर में शिवलिंग की स्थापना की हुई थी जो बड़ी ही सुंदर दिख रही थी। शिव पार्वती के खेल का मंचन विभिन्न कलाकारों द्वारा लगभग 2 घंटे तक किया गया।इस प्रदर्शन ने ग्रामीणों का मन मोह लिया। वही जगह-जगह पिरामिड बनाकर मटकिया फोड़ी गई। कार्यक्रम में सैकड़ो महिला पुरुषों का उत्साह देखते बन रहा था । कार्यक्रम को देखने के लिए महिला पुरुष मकान दुकानों की छतों से प्रचंड धूप में भी डटे हुए थे । कार्यक्रम के मध्य निंबाहेड़ा की ओर से आई एंबुलेंस को शिव दल के कार्यकर्ताओं ने तुरंत प्रभाव से रास्ता देते हुए आगे की ओर रवाना किया। यातायात व्यवस्था को लेकर शिव दल के कमांडो के साथ पुलिस थाना मण्डफिया के एसएचओ गोकुल लाल डांगी मय जाब्ता के लगे हुए थे । सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही। इससे पूर्व शिव दल एवं शिवरात्रि महोत्सव के अध्यक्ष गजेंद्र लखारा ने व्यवस्थाओं के तौर पर चारों निकास द्वार पर तोरण द्वार बनाए गए वहीं पूरे गांव में भागवत ध्वज लगाए गए। महोत्सव के अंतर्गत दो ड्रम दूध की भांग के प्रसाद के रूप में बनाए गए। जिसका ग्रामीणों ने प्रसाद के रूप में ग्रहण किया। कार्यक्रम के मोके पर अध्यक्ष गजेंद्र लखारा के साथ शिव दल के कार्यकर्ता ग्रामीण व्यवस्थाओं के तौर पर उपस्थित थे।