3339
views
views
सीधा सवाल। गंगरार। गंगरार ग्राम पंचायत को नगरपालिका बनाने को लेकर क्षेत्रीय विधायक डाॅ. सुरेश धाकड़ ने यूडीएच मंत्री से भेंट की है। विधानसभा सत्र के दौरान क्षेत्रीय विधायक डाॅ सुरेश धाकड़ ने यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा से भेंट की। इस दौरान मांग पत्र देकर गंगरार ग्राम पंचायत को नगरपालिका बनाने की मांग की। इस दौरान क्षेत्र की स्थिति से अवगत कराते हुए धाकड़ ने गंगरार उपखण्ड क्षेत्र में सबसे बड़ी ग्राम पंचायत गंगरार होने के साथ ही क्षेत्रवासियों के द्वारा लम्बे समय से की जा रही मांग को एवं वर्तमान आवश्यकता को देखते हुए नगरपालिका बनाया जाना आवश्यक है। इस पर यूडीएच मंत्री द्वारा शीघ्र ही उक्त सम्बन्ध में कार्यवाही कराने को लेकर आश्वासन दिया। गंगरार उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित ग्राम पंचायत गंगरार को लम्बे समय से नगरपालिका बनाये जाने की मांग की जा रही है।