views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड वृत्त चित्तौड़गढ़ द्वारा आयोजित प्रथम वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन 24 और 25 फरवरी को चंदेरिया स्थित निगम परिसर में किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य कर्मचारियों में खेलों के प्रति रुचि बढ़ाना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करना था। अधीक्षण अभियंता डी.एस. मीणा ने बताया कि इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में कुल चार खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें कैरम, शतरंज, बैडमिंटन पुरुष व महिला और वॉलीबॉल शामिल थे। खेलों में कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से प्रतियोगिता को रोचक बना दिया।प्रतियोगिता में कैरम 16 प्रतिभागी, शतरंज में 13 प्रतिभागी, पुरुष एकल बैडमिंटन में 21 प्रतिभागी,
महिला एकल बैडमिंटन में 4 प्रतिभागी, वॉलीबॉल में 3 टीमें शामिल रही। प्रतियोगिता के आयोजन में अधीक्षण अभियंता आरके बेदी, बी.एल. राजवाल, दीपेश जैन, एवं शिवराम मीणा का योगदान रहा।
इसके अलावा, शारीरिक शिक्षक पारस कुमार टेलर, जगदीश चंद्र खटीक, रतन लाल गुर्जर, रईस मोहम्मद शेख, शाकिर हुसैन और बैडमिंटन कोच योगेंद्र राणावत व गिरीश शर्मा ने खेल मैदान निर्माण एवं निर्णायक की भूमिका निभाकर प्रतियोगिता को निष्पक्ष और रोमांचक बनाया।