5985
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। पुलिस थाना गंगरार द्वारा थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान एक देशी पिस्टल, मैग्जीन व एक जिन्दा कारतुस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ व हथियारो की धरपकड कार्यवाही के लिये एएसपी सरिता सिंह व वृताधिकारी गंगरार प्रभूलाल कुमावत के मार्गदर्शन में थानाधिकारी गंगरार डी. पी. दाधिच पु.नि. के निर्देशन में थाना गंगरार के एएसआई भंवरलाल, हैड कानि. देवकिशन, कानि. राजेश, रामप्रसाद व मनोज द्वारा थाना क्षेत्र में गश्त की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को मिली सूचना के आधार पर सारणेश्वर महादेव के पास से गंगरार थाने के देवदा निवासी 29 वर्षीय भवरलाल पुत्र नारायण गुर्जर के कब्जे से एक देशी पिस्टल (आग्नेयशास्त्र) मय मैग्जीन, एक जिन्दा कारतुस व एक एंड्रॉयड मोबाईल को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर गंगरार थाने पर आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।