6741
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। नगर के दशहरा मैदान में वाल्मीकि ट्रॉफी ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि महावीर सिंह कृष्णावत रहे। अध्यक्षता नगर अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने की। विशिष्ट अतिथि पूर्व नगर अध्यक्ष रामचंद्र माली, भाजयुमों जिलाध्यक्ष जसपाल गुर्जर, जिला परिषद सदस्य दलपत कुमार मीणा, प्रकाश कुमावत, रमेश गोपावत, कैलाश गुर्जर रहे। प्रतियोगिता के पहले दिन तीन रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला निकुंभ और बड़ीसादड़ी के बीच खेला गया, जिसमें निकुंभ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 132 रन बनाए। जवाब में बड़ीसादड़ी की टीम 117 रन ही बना सकी और निकुंभ ने जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच साहिल रहे।
दूसरा मुकाबला आंबेडकर जूनियर छोटीसादड़ी और भिंडर के बीच हुआ, जिसमें आंबेडकर जूनियर छोटीसादड़ी ने शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की।
तीसरा मुकाबला में आंबेडकर जूनियर और निकुंभ की टीम आमने-सामने आईं। पहले बल्लेबाजी करते हुए आंबेडकर जूनियर ने 146 रन बनाए। जवाब में निकुंभ की टीम 87 रन ही बना सकी और आंबेडकर ने यह मुकाबला अपने नाम किया। मैन ऑफ द मैच कृष्णा सोनवाल रहे। प्रतियोगिता में इंदौर, जावरा, मंदसौर, भीलवाड़ा, उदयपुर, निकुंभ, बड़ीसादड़ी, प्रतापगढ़, दरीबा, गुलाबपुरा सहित कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं।
विजेता टीम को 31 हजार और उपविजेता को 21 हजार का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 5 मार्च को खेला जाएगा।