19215
views
views
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। नगर के धोलापानी दरवाजा बाहर स्थित रेगर मोहल्ले में शादी समारोह के दौरान उत्पात मचाने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मोहल्ले के निवासियों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस ने बताया कि रघुनाथ पुत्र हरिराम मोहिल रिपोर्ट के दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया कि चन्द्रशेखर पुत्र जुगलप्रसाद रेगर ने शादी समारोह के मंडप में बैठी महिलाओं को गालियां दीं और पत्थरबाजी की। उसने दूल्हे भरत पुत्र रघुनाथ रेगर को जान से मारने और शादी रुकवाने की धमकी देकर वहां से भाग गया। उसके बाद
रात करीब 8 बजे आरोपी चन्द्रशेखर शराब के नशे में वापस आया, इस बार उसके साथ युगलप्रसाद पुत्र नंदलाल रेगर और उसकी माता लक्ष्मीबाई भी मौजूद थे। तीनों ने मिलकर महिलाओं पर पत्थर फेंके और गाली-गलौच की। आरोप है कि चन्द्रशेखर ने दूल्हे के पिता पर बड़ा पत्थर फेंका, जिसे उन्होंने झुककर बचा लिया। इसके बाद चन्द्रशेखर ने चाकू निकालकर सबको जान से मारने की धमकी दी और गिरोह बनाकर लौटने की चेतावनी देकर चला गया।
साथ ही रात को तीनों आरोपी चुपचाप मौके पर लौटे और शादी समारोह के टेंट में आग लगाने की कोशिश की। उन्होंने मोटरसाइकिलों के नीचे कपड़े और कागज रखकर आगजनी करने की कोशिश की, जिससे पूरा टेंट जल गया। जलते हुए टेंट का कपड़ा घर के अंदर रखी गैस टंकी के ऊपर फेंक दिया, जिससे बड़ा हादसा होते-होते बचा।
स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। मोहल्ले के पुष्पेन्द्र, सूरजमल, विक्रम, रवि और अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर आरोपियों को काबू किया। शिकायत के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी चन्द्रशेखर को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आरोपी के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।