1239
views
views
देर रात तक शहनाज के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। श्री ढाबेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर विशेष भजन संध्या का आयोजन किया गया। प्रसिद्ध गायिका शहनाज अख्तर ने भजन संध्या में यह भगवा रंग फेम गायिका शहनाज अख्तर ने भगवा रंग जमा दिया। आयोजित भजन संध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गायिका शहनाज अख्तर के भजनों का लुफ्त लिया और यह भगवा रंग गाने पर जमकर झूमें भी । भगवान भोलेनाथ के भजनों का यह कार्यक्रम देर रात तक चला जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम 1 मार्च को रात 10:30 बजे से दशहरा मैदान स्थित मंदिर में शुरू हुआ। शहनाज ने हनुमान चालीसा से कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने 'महाकाल की नगरी में' और 'सेठ में सांवरिया सेठ बाकी सब डुप्लीकेट' जैसे लोकप्रिय भजन गाए। माता रानी के भजनों की प्रस्तुति ने भी श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। चार दिवसीय इस धार्मिक आयोजन में विविध भजनों की प्रस्तुति हुई। 'पूजा मैया जी की झुमझूम के', 'जो राम को लाये हैं हम उनको लाएंगे' और 'ये भगवा रंग' जैसे भजन गाए गए। जय श्री राम और जय भवानी के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय बन गया। चतुर्भुज कुमावत के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। 26 फरवरी से प्रारंभ हुए इस आयोजन में भजन संध्या के साथ कवि सम्मेलन भी रखा गया। हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने भजनों का आनंद लिया।