1407
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। प्रतापगढ़ जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों का धरना बुधवार दूसरे दिन भी जारी रहा। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सीएचओ ने जिला कलेक्टर को अपना मांग पत्र सौंपा। सीएचओ पिछले दो दिनों से जिला मुख्यालय के मिनी सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि ब्लॉक के सीएचओ को परेशान करने के लिए उनकी ड्यूटी अन्य जगहों पर लगाई जा रही है। इससे पहले उन्होंने सीएमएचओ डॉ. जीवराज मीणा को ज्ञापन सौंपा था। प्रीतम सिंह और कृष्णा धाकड़ के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के आदेशानुसार सीएचओ को हेड काउंट सर्वे की जिम्मेदारी से मुक्त रखा जाना चाहिए। यह काम आशा सहयोगियों और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को दिया गया है। वर्तमान में सीएचओ आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर कई सेवाएं दे रहे हैं। इनमें मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, एनसीडी स्क्रीनिंग और आयुष्मान कार्ड ई-केवाईसी शामिल हैं। वे ओपीडी सेवाएं और टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान में भी कार्यरत हैं। सीएचओ की मांग है कि समय पर मानदेय का भुगतान, वार्षिक वेतन वर्दी की व्यवस्था, एनपीएस रिफंड, नियम के विरुद्ध एपीओ न किया जाए, छोटीसादड़ी बीसीएमओ द्वारा सीएचओ को परेशान न किया जाए। साथ ही सीएचओ ने बताया कि दीपावली के दौरान भी उन्होंने रात्रिकालीन ड्यूटी का पालन किया था। अब वे हेड काउंट सर्वे से तुरंत मुक्ति चाहते हैं। सीएचओ ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें जल्द नहीं मानी गईं, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।