2436
views
views
सांस्कृतिक भजन संध्या, नाइस नाइट आर्केस्ट्रा आदि होंगे, तैयारियां जोरों पर

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। बंबोरी में स्थित श्री गंगेश्वर महादेव मंदिर पर तीन दिवसीय मेला 9 मार्च से शुरू होगा। मेले में एक विशाल भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम रात 8:15 बजे से प्रारंभ होगा और यहां पर विभिन्न संगीत एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी।
कार्यक्रम का आयोजन श्री गंगेश्वर महादेव मंदिर मंडल विकास समिति द्वारा किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में श्रोताओं को विभिन्न कलाकारों और भजन गायकों की शानदार प्रस्तुतियाँ देखने को मिलेंगी। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक पुष्कर सेन, सुरेश शर्मा, विनोद धनगर, और अन्य कई मशहूर कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
इसके अलावा, कार्यक्रम में कृष्णा और उधवपुर के पारंपरिक नृत्य कलाकारों का नृत्य और गायन का आनंद भी लिया जाएगा। संगीत के क्षेत्र में जम्मू के प्रसिद्ध जसम, राहुल, दीपक और अन्य गायकों का साथ मिलेगा। कार्यक्रम में मनोरंजन के लिए सिंगिंग और डांसिंग परफॉर्मेंस की भी व्यवस्था की गई है।
श्री गंगेश्वर रंग मंच पर रंगारंग कार्यक्रम होंगे
10 मार्च को रात्रिकालीन कार्यक्रम में इंदौर के नाइस नाइट आर्केस्ट्रा द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी। यह कार्यक्रम जाबीर खान के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। श्री गंगेश्वर रंग मंच पर होने वाले इस कार्यक्रम में दर्शकों को रंगारंग प्रस्तुतियों का आनंद मिलेगा। नाइस नाइट आर्केस्ट्रा के कलाकार अपनी मधुर आवाज और आकर्षक प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन श्री गंगेश्वर रंग मंच पर 9 और 10 मार्च को रात्रि कालीन 8:30 से शुरू किया जाएगा और दर्शकों के लिए यह एक यादगार अनुभव होगा। कार्यक्रम स्थल पर शानदार साउंड सिस्टम का प्रबंध किया गया है और आयोजन स्थल बम्बोरी के रघुनाथपुर के पास स्थित गंगेश्वर महादेव मंदिर मेला ग्राउंड पर होगा। इस कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों और श्रद्धालुओं के लिए मनोरंजन और भक्ति का शानदार संगम देखने को मिलेगा।