1260
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत पायलट प्रोजेक्ट फेज-2 के तहत चित्तौड़गढ़ जिले के लिए आंवटित 141 अवसरों के लिए 14 फरवरी से 12 मार्च तक पंजीयन प्रक्रिया जारी है। इसके तहत पंजीयन करने के लिए पोर्टल pminternship.mca.gov.in पर योग्य बेरोजगार अभ्यर्थी अपना पंजीयन करवा सकते है। अभ्यर्थी की आयु 21 से 24 वर्श मे मध्य होनी चहिए। पंजीयन के लिए योग्यता 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा, डिग्री अथवा आईटीआई उत्तीर्ण है। पारिवारिक आय 8 लाख से कम हो। साथ ही साथ उनके परिवार का कोई सदस्य राज्य कर्मचारी नहीं हो। वे आवेदन कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के तहत चयनित अभ्यर्थियों को इंटर्नशिप के दौरान 12 माह के लिए प्रतिमाह 5 हजार रूपए की वृत्तिका देय होगी। एकमुश्त 6 हजार रूपए दिए जाने भी प्रस्तावित हैं। यह जानकारी आईटीआई के उपनिदेशक ( प्रशिक्षण ) ने दी