views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। नगर के शिवाजी मार्ग स्थित हरीश आंजना राजकीय बालिका विद्यालय की एसपीसी दल की छात्राओं ने उपखंड कार्यालय का भ्रमण कर प्रशासनिक कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की।
एसपीसी प्रभारी विनोद खटीक ने बताया कि दल को वरिष्ठ अध्यापक दीपक शर्मा, सतीश साहू एवं राकेश प्रजापत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
भ्रमण के दौरान छात्राओं ने एसडीएम यतीन्द्र पोरवाल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बालिकाओं को राजस्व मामलों, कानून व्यवस्था, जुलूस अनुमति प्रक्रिया, जनसुनवाई, राशन कार्ड में नाम जोड़ने, जाति प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र, बंदूक लाइसेंस प्रक्रिया आदि विषयों पर जानकारी दी।
इसके अलावा, उन्होंने चुनाव प्रक्रिया, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, उपखंड अधिकारी बनने की शैक्षणिक योग्यता, ट्रेनिंग सेंटर, एवं बुजुर्ग दंपत्तियों को भरण-पोषण राशि व पेंशन प्रक्रिया की भी विस्तृत जानकारी दी।
भ्रमण के दौरान उपखंड कार्यालय कक्ष, रीडर कक्ष एवं उपखंड न्यायालय कक्ष का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर निजी सहायक गोविंद धाकड़ भी उपस्थित रहे।

