8925
views
views

सीधा सवाल। कनेरा। एकल अभियान अंचल चित्तौड़ के संच कनेरा के आचार्यों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग कनेरा नगर की स्थानीय ग्राम पंचायत भवन में आयोजित हुआ। जिसका समापन हुआ। प्रशिक्षण मे आचार्य विचार संगोष्ठी को संबोधित करते हुए सरपंच रामचंद्र मालवीय ने कहा कि मानव जीवन के संपूर्ण विकास के लिए सनातन के अनुसार जीवन जीने की वर्तमान समय में अति आवश्यकता है, क्यों कि पाश्चात्य संस्कृति सभ्यता ने भारतीय मूल्यों, आदर्शों, संस्कारों को धूमिल कर दिया है ।एकल अभियान के द्वारा सनातनी राष्ट्रवादी भाव जगाने का कार्य जिले के 158 ग्राम कस्बों में एकल अभियान के द्वारा किया जा रहा है। ज्ञातव्य है कि एकल विद्यालय एक शिक्षक द्वारा संचालित होता है।सामाजिक समरसता का भाव जगाने के लिए एकल के आचार्यों द्वारा सभी वर्गों के लोगो को साथ लेकर एकल अभियान का कार्य करना चाहिए ।ग्राम प्रमुख कन्हैया लाल ने भी सभी आचार्यों को राष्ट्र के लिए काम करने हेतु प्रोत्साहक प्रतिबद्धता जताई।कार्यकर्ताओं का नियमित प्रवास करना ही एकल की नींव है।ग्रामीण आदिवासी क्षेत्र को भारतीय सनातनी समाज से जोड़ने का कार्य भी एकल अभियान के द्वारा किया जा रहा है, एकल अभियान की पांच शिक्षाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करने के लिए कार्यकर्ता नियमित प्रयासरत हैं।अंचल प्रमुख प्रियंका चक्रधारी द्वारा आचार्यो को एकल की पंच मुखी शिक्षाओं का प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण वर्ग के आचार्यों के विचार अभियान प्रमुख लक्ष्मी नारायण ने एकल अभियान की पृष्ठभूमि के बारे में उद्बोधन दिया।संगोष्ठी का संचालन प्रशिक्षण प्रमुख गोपाल कच्छावा द्वारा किया गया।इस अवसर पर अंचल कार्यालय प्रमुख मुरली धाकड़ ने सभी आचार्यों को GKV और उपस्थिति पत्रक के बारे में जानकारी दी।इस दौरान कनेरा संच की घाटा क्षैत्र की सभी छः पंचायतो के ग्रामों सहित बिजयपुर,अरनिया जोशी,केली आदि की अनेक महिलाएं उपस्थित रही तथा कनेरा परगना मामादेव मंदिर समिति गुगलना श्याम के पूर्व अध्यक्ष तथा वन एवं वाटर शेड समिति अध्यक्ष भोली राम गुर्जर भी उपस्थित रहे।