views

सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। प्रेम और उल्लास के प्रतीक होली के त्यौहार पर निंबाहेड़ा में भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन में रंग गुलाल की मस्ती के साथ-साथ संगीत संध्या का भी आयोजन होगा। इस आयोजन में सोशल मीडिया के कॉमेडियन और कई नामचीन लोग अपनी भागीदारी करेंगे। द रॉयल किंग होटल रिसोर्ट में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर प्रबंधन से जुड़े केयरटेकर हिमांशु वाधवा ने बताया की निंबाहेड़ा क्षेत्र में पहली बार इस तरह का आयोजन किया जा रहा है। इस होली के आयोजन के माध्यम से होली के दिन को खास बनाने का प्रयास किया जा रहा है जिससे कि लोग अपने परिवार के साथ इस कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी होली को यादगार बन सके। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए वाधवा ने बताया कि आगामी 16 मार्च को होली को लेकर आयोजन रॉयल किंग होटल रिसोर्ट में आयोजित होगा। कार्यक्रम में शामिल होने वालों के लिए न केवल दिन बल्कि संगीत संध्या भी एक यादगार कार्यक्रम होने वाली है। इस कार्यक्रम में प्रतापगढ़ के प्रसिद्ध आरजे 35 टीम के कॉमेडियन और राजीव राजा के लाइव कंसर्ट का आयोजन होगा। कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर केयरटेकर हिमांशु वाधवा ने बताया कि यह एक सशुल्क कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम की गरिमा को बनाने के लिए शुल्क निर्धारित किया गया है जिससे कि लोग जो इस कार्यक्रम में शामिल होकर इसका लुत्फ उठाना चाहते हैं उन्हें एक गरिमा पूर्ण वातावरण मिले। कार्यक्रम को लेकर टिकट की बुकिंग प्रारंभ हो चुकी है। इस कार्यक्रम को सीमित सीटों के साथ आयोजित कराया जा रहा है इसलिए कार्यक्रम से जुड़े प्रबंधन अपने लोगों से अपना टिकट बुक करा कर कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की है।
निंबाहेड़ा, छोटीसादड़ी और प्रतापगढ़ में उत्साह
रॉयल किंग होटल रिसोर्ट में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर सोशल मीडिया के कई बड़े शहरों के शामिल होने और उनके द्वारा प्रचार किए जाने के बाद इस आयोजन को लेकर निंबाहेड़ा छोटीसादड़ी और प्रतापगढ़ के क्षेत्र में लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान होने वाली दिनभर की मस्ती के साथ शाम के संगीत संध्या को लेकर भी लोगों में खासा उत्साह है। सोशल मीडिया पर सकारात्मक टिप्पणी के माध्यम से लोग इस आयोजन की सराहना कर रहे हैं। सामूहिक होली के इस आयोजन को लेकर होटल प्रबंधन द्वारा भी इस भव्य बनाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है जिससे इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के लिए यह कार्यक्रम एक यादगार कार्यक्रम बने। कार्यक्रम में बुकिंग दो भागों में करवाई जा सकती है जिसमें सुबह रंग और गुलाल के साथ होली खेलने और कार्यक्रम में भाग लेने का शुल्क 200 रुपये और शाम की सुहानी संगीत संध्या में लाइव कंसर्ट का हिस्सा बनने के लिए शुल्क एक हजार रुपए निर्धारित किया गया है। लोग लगातार कार्यक्रम की जानकारी लेने और आयोजन का हिस्सा बनने के लिए संपर्क कर रहे हैं।