views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर स्थित सुखाड़िया स्टेडियम में आयोजित संभाग स्तरीय आरोग्य मेले का मंगलवार को समापन हुआ। मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पर्वत सिंह चुंडावत थे। अध्यक्षता प्रतापगढ़ आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. मुकेश कुमार शर्मा ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व अतिरिक्त निदेशक (आयुर्वेद) उदयपुर डॉ. किशोर चंद्र पाठक एवं उपनिदेशक डॉ. रजनीश कुमार सिंह रहे।
8 मार्च से 11 मार्च तक आयोजित इस मेले में विभिन्न आयुष चिकित्सा पद्धतियों के माध्यम से 5402 मरीजों को लाभान्वित किया गया। इनमें आयुर्वेद चिकित्सा से 2,396, होम्योपैथी चिकित्सा से 1,200, तथा यूनानी चिकित्सा से 1,536 मरीजों का उपचार किया गया।
आयुर्वेद चिकित्सा में काय चिकित्सा (950), जरा अवस्था (116), सौंदर्य प्रसाधन (170), पंचकर्म (264), योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा (175), अग्निकर्म (242), आंचल प्रसूता एवं स्वर्ण प्रशासन (479)। होम्योपैथी चिकित्सा: 1,200 रोगियों का उपचार।यूनानी चिकित्सा: औषधि (1,252), हिजामा (269), लीच थेरेपी (15)। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग 270 रोगियों की जांच एवं उपचार किया गया।
वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश कुमार स्वामी ने कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जबकि डॉ. कमलकांत शर्मा के निर्देशन में विशिष्ट सेवाएं देने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में आरोग्य मेला प्रभारी डॉ. दिलीप सिंह चंद्रावत ने समस्त आगंतुक अतिथियों, विभागीय अधिकारियों, नर्सिंग अधिकारियों एवं मेले को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले चिकित्सा एवं नर्सिंग स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देकर आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर डॉ. सुरेश चंद्र गुप्ता, डॉ. कमलकांत शर्मा, डॉ. महेश कुमार स्वामी, डॉ. कैलाश चंद्र शर्मा, डॉ. बृजभूषण शर्मा, डॉ. शिवचरण लाल शर्मा, डॉ. संतोष कुमार शर्मा, डॉ. राजेश रेगर, डॉ. आरती दवे, डॉ. राहुल रेगर, डॉ. दिलीप रजक, डॉ. संदीप मुंडोतिया, डॉ. ओमप्रकाश पाटीदार, डॉ. रेखा लबाना, डॉ दिव्य सोलंकी,
डॉ रेखा मीणा, डॉ आरती काला, डॉ मनीषा मीणा, डॉ कविता, डॉ पूर्वा जैन, डॉ तेजस्वी जैन, डॉ रीना गहलोत, डॉ मुकेश कुमारी, डॉ हर्षिता मीणा, डॉ राजेश कटारा, डॉ रितु धवन, उपनिदेशक कार्यालय आयुर्वेद विभाग प्रतापगढ़ के वरिष्ठ सहायक मनीष कुमार शर्मा एवं कनिष्ठ सहायक रामलाल रामलाल मीणा, होम्योपैथी विभाग से डॉ गायत्री कुमावत, डॉ टीना डॉ वेद प्रकाश, डाॅ चंद्रपाल, डॉ हर्षिता, यूनानी चिकित्सा विभाग के अंतर्गत डॉ रईस अहमद, डॉ अमानुल्ला खान, डॉ ताहिर शेख, डॉ सना विकार, डॉ अमजद खान, डॉ मिर्जा यासीन आदि चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं। प्रातः कालीन योग कक्षाओं में वंदना राठौड़ एवं अभिषेक गुर्जर ने विशेष योगदान दिया। नर्सिंग ऑफिसर दशरथ गायरी, कमलेश टेलर, अर्जुन लाल कलासुआ, ओंकारेश्वर मीणा, देवी लाल मीणा, कचरू लाल मीणा, वरदी गायरी, नेहा शर्मा, ललित जाटव, कृष्ण लता मेघवाल, सोमेश्वर निनामा, सरिता प्रजापत, अंजली चुंडावत, प्रतिभा जोशी, रितिका राव, मोनिका शर्मा, कृष्णा मेघवाल, राम कन्या रावत, राजमल, महेश कुमार पण्डिया, नागराज मीणा, श्यामा मीणा, शंकर लाल मीणा, परिचारक प्रहलाद रेगर आदि ने अपनी सेवाएं देकर मेले को सफल बनाया।
कार्यक्रम का मंच संचालन कविराज सुरेंद्र सुमन द्वारा किया गया।

