1407
views
views

सीधा सवाल। बेगूं। क्षेत्र के मेनाल-जोगणिया माता मार्ग पर रविवार को एक दुर्घटना में मादा पेंथर के घायल होने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पशु चिकित्सक द्वारा मादा पेंथर का प्राथमिक उपचार कर उदयपुर रेफर किया। जानकारी के अनुसार बेगूं क्षेत्र के मेनाल-जोगणिया माता मार्ग पर रविवार को एक मादा पेंथर घायल अवस्था में मिली। आशंका जताई जा रही है कि बीती रात सड़क पार करते समय मादा पेंथर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। बताया गया कि टक्कर से मादा पेंथर सड़क से करीब 5-6 फीट दूर जा गिरी, जिसके कमर में चोट लगने से मादा पेंथर के चलने फिरने में दिक्कत आने लगी। रविवार को सूचना मिलने पर वन विभाग के रेंजर दीपक जासु अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, और मादा पेंथर का रेस्क्यू कर पशु चिकित्सक द्वारा मादा पेंथर का प्राथमिक उपचार करवाया गया। बताया गया कि मादा पेंथर की उम्र करीब एक साल है। चित्तौड़गढ़ डीएफओ राहुल कुमार झांझड़िया के निर्देश पर वाइल्डलाइफ मनोहरसिंह, मुकेश खारोल, जोगणियामाता नाका प्रभारी नारायणसिंह चौहान, वन रक्षक यशवंत प्रजापत, सुरक्षा गार्ड भेरुलाल गुर्जर, बबलू कुमार, हीरालाल, फोरूलाल की टीम द्वारा पेंथर का रेस्क्यू कर आवश्यक उपचार के लिए बायलॉजिकल पार्क सज्जनगढ़, उदयपुर रेफर किया गया। वन विभाग के रेंजर दीपक जासु ने बताया कि उपखंड क्षेत्र के जोगणिया माता मेनाल मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक पैंथर के घायल होने की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जहां घायल पैंथर को देखकर इसकी सूचना वाइल्डलाइफ सेंचुरी बस्सी को दी गई। सूचना मिलने पर वाइल्डलाइफ सेंचुरी बस्सी की टीम एवं पशु चिकित्सक देवकिशन गुर्जर मौके पर पहुंचे, जिन्होंने घायल पैंथर का उपचार किया और बताया कि पैंथर की कमर में चोट लग जाने के कारण उसे चलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। घायल पैंथर का मौके पर प्राथमिक उपचार के बाद वाइल्डलाइफ की टीम के साथ उदयपुर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया।