1617
views
views

सीधा सवाल। कपासन। विधानसभा क्षेत्र 167 में बूथ लेवल अभिकर्ता बीएलए की नियुक्ति के लिए राजनीतिक दलों के साथ बैठक होगी। यह बैठक 18 मार्च को दोपहर 3 बजे उपखंड कार्यालय में आयोजित की जाएगी।निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी राजेश सुहालका ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग और राजस्थान निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार यह कार्रवाई की जा रही है। विधान सभा क्षेत्र के 308 मतदान केंद्रों पर राजनीतिक दलों को अपने बीएलए की सूची जमा करानी होगी।बीएलए की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। वे बूथ लेवल अधिकारियों के साथ समन्वय करेंगे। मतदाता सूची को त्रुटि रहित बनाने में सहयोग करेंगे। सभी मतदान केंद्रों की सूची और बूथ लेवल अधिकारियों के नाम संबंधित पत्र के साथ भेज दिए गए हैं।राजनीतिक दलों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने बीएलए नियुक्त करें। बैठक में स्वयं या अपने प्रतिनिधि को नियत समय पर भेजें। साथ ही बीएलए की सूची भी लेकर आएं।