views

सीधा सवाल। प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जिले की अरनोद पुलिस ने एक बड़ी और सनसनीखेज कार्रवाई को अंजाम देते हुए नशे और हथियारों के जाल पर करारा प्रहार किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नशे की तस्करी में लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से भारी मात्रा में मादक पदार्थ, हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। अरनोद थानाधिकारी हजारीलाल की अगुवाई में गठित विशेष टीम ने थाना अरनोद क्षेत्र में गश्त के दौरान मिली एक पुख्ता सूचना पर यह छापेमारी की। पुलिस ने बताया कि
फरदीन खान पुत्र रऊफ उर्फ भय्यु लाला पठान, निवासी नौंगावा, थाना अरनोद, जिला प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया है। एसपी विनीत बंसल ने बताया कि एक अवैध देशी पिस्टल मय मैगजीन, 161 जिंदा कारतूस (विभिन्न बोर के), एक एकनाली और एक दोनाली बारा बोर बंदूक, 1 किलो 650 ग्राम एमडी ड्रग्स, 3 किलो 330 ग्राम क्रिस्टल पाउडर (एमडी बनाने में प्रयुक्त), 1 किलो सफेद पाउडर, चार इलेक्ट्रॉनिक कांटे, सात पॉलीथीन थैलियों में भरी नशीली सामग्री, बिना नंबर की मोटरसाइकिल जब्त की गई। पुलिस के अनुसार जब्त सामग्री की कुल अनुमानित बाजार कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। एसपी विनीत कुमार बंसल ने बताया कि मुखबिर से प्राप्त सूचना पर नागदेडा मार्ग स्थित एक खेत पर बने मुर्गी फार्म में दबिश दी गई, जहां आरोपी फरदीन खान संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाया गया। तलाशी के दौरान मुर्गी फार्म में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ और अवैध हथियार मिले, जिससे साफ है कि आरोपी नशे की तस्करी और अवैध हथियारों के धंधे में संलिप्त था। आरोपी के खिलाफ थाना अरनोद में एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है। पुलिस अन्य संदिग्धों की तलाश में भी जुट गई है।