630
views
views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। नवकार महामंत्र का जाप चिकारड़ा में बुधवार को हर्षोल्लास के साथ भव्य रूप से मनाया गया। जानकारी में श्री साधुमार्गी शांत क्रांति जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष संपत लाल छाजेड़ ने बताया कि देश में नवकार महामंत्र दिवस का आयोजन बुधवार 9 अप्रैल को किया गया यह भारत में नहीं पूरे विश्व में भव्य रूप से मनाया गया । इसी संदर्भ में चिकारड़ा में भी जैन समाज द्वारा भव्यता के साथ नवकार मंत्र का प्रातः 8.01 से 9.36 तक जाप किया गया । जाप कार्यक्रम सोहन राज छाजेड़ परिसर में आयोजित हुआ । जिसमें छोटे-छोटे बालक बालिकाओं ने भी भाग लेकर इस आध्यात्मिक पर्व को सफल बनाया । संघ मंत्री पप्पल बोहराने बताया कि नवकार महामंत्र प्रत्येक प्राणी के जीवन में विशेष महत्त्व रखता है, क्योंकि नवकार महामंत्र सभी तीर्थंकरों और साधुओं को वंदन करने वाला परम पवित्र मंत्र है। संघ कोषाध्यक्ष सुरेश सोनी ने बताया सामूहिक जाप की सकारात्मक ऊर्जा न केवल हमारे भीतर शांति और समर्पण की भावना का संचार करेगी, बल्कि समाज में भी सद्भाव और एकता का संदेश फैलाएगी। समाज अध्यक्ष द्वारा सभी का हार्दिक स्वागत अभिनंदन कर इस पावन दिन को यादगार बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। अंत मे सामूहिक वंदना कर मांगलिक अशोक कोठारी द्वारा दी गई । कार्यक्रम पश्चात प्रभावना वितरण की गई।