views
राजूखेड़ा में घाटीवाले बालाजी मंदिर के पास लगी आग, प्रशासन पर उठे सवाल

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। छोटीसादड़ी क्षेत्र के राजू खेड़ा जंगल मे गुरुवार को श्री घाटी वाले बालाजी मंदिर के समीप अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे जंगल को अपनी चपेट में ले लिया और सैकड़ों पेड़-पौधे जलकर राख हो गए। आग इतनी विकराल थी कि दूर-दूर तक धुएं का गुबार छा गया और पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, आग दोपहर के समय घनी झाड़ियों से उठी और कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया। सबसे बड़ी समस्या यह रही कि छोटीसादड़ी में फायर ब्रिगेड की कोई व्यवस्था नहीं है। इस कारण आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जा सका। छोटीसादड़ी से पहुंचे लोगों ने नगर पालिका के टेम्पो और पाइपों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तेज़ हवा और सूखे मौसम ने हालात और बिगाड़ दिए।
आग से जंगल में मौजूद वनस्पति और जीव-जंतु बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। हालांकि अभी तक जनहानि की कोई सूचना नहीं है, लेकिन पर्यावरण और वन संपदा को भारी नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन मौके पर नही पहुंचा। हालांकि छोटीसादड़ी वन विभाग, श्री घाटीवाले बालाजी मंदिर समिति के सदस्य और नगर पालिका के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने के लिए प्रयास किया। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग से पूरा जंगल राख हो गया। इधर, लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मांग की है कि छोटीसादड़ी में तत्काल फायर ब्रिगेड की स्थायी व्यवस्था की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से समय रहते निपटा जा सके।
फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग के कर्मचारी लगे हुए हैं।