views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। नगर के तहसील रोड स्थित दयानंद वाटिका में चल रहे अफीम तौल केंद्र पर अफीम तुलाई अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। जिला अफीम अधिकारी आशीष भटनागर ने बताया कि आठवें दिन 365 किसानों की अफीम तौली गई। साथ ही अब तक कुल 2885 किसानों से करीब 21 क्विंटल 669 किलोग्राम अफीम की तुलाई हो चुकी है। शुक्रवार को इस तौल केंद्र का समापन होगा। गुरुवार को मोहनपुरा, जलोदिया खुर्द, चांदोली, रघुनापुरा, बरकटी, सेमरथली, बरेखन, मलावदा, चरलिया, केसुंदा, मानपुरा भाटिया, बलियाखेड़ा और करणपूरा कला के किसानों की अफीम की तुलाई की गई।
अब तक की तुलाई में आई अच्छी क्वालिटी की अफीम
जिला अफीम अधिकारी आशीष भटनागर ने जानकारी दी कि अब तक जिन किसानों ने अफीम तुलाई के लिए दी है, उसकी गुणवत्ता काफी बेहतर रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक घटिया क्वालिटी की अफीम केंद्र पर नहीं पहुंची है, जिससे यह साफ है कि किसान इस बार उपज की गुणवत्ता को लेकर सजग हैं।
इन गांवों के किसानों की अफीम कल तुलेगी
अंतिम दिन 10 गांवों के 257 किसानों की अफीम तौली जाएगी। इनमें हड़मतिया जागीर, गाडरियावास, स्वरूपगंज, जाखमिया, जलोदिया केलूखेड़ा, सियाखेड़ी, चाहखेड़ी, कुलमिया, और उदपुरा सालेड़ा गांव शामिल हैं।
अंतिम दिन की तुलाई के साथ अफीम तौल प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।