2142
views
views

सीधा सवाल। कनेरा। थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान रविवार को एक व्यक्ति के कब्जे से एक अवैध टोपीदार बंदुक के साथ एक आरोपी को गिरफतार किया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही करने के तहत एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिह के निर्देशन व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के सुपरविजन मे रविवार को थानाधिकारी कनेरा महेन्द्र सिह उ.नि. थाने के पुलिस जाप्ता एएसआई बालमुकुन्द, कानि. नेतराम, सुरेश व मंचाराम के साथ लुणखंदा गश्त करते हुए अनोपपुरा से सुखानद जी की तरफ जाने वाले रास्ते पर पहुंचा कि, एक व्यक्ति अपने कंधे में टोपीदार बंदुक लेकर आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस जाप्ता को देखकर वापस मुडकर भागने लगा, जिसे घेरादेकर पकडा व नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम कनेरा थाना के भुवानिया खेडी निवासी 25 वर्षीय उदयलाल पुत्र श्योजी राम बागरिया होना बताया।उक्त अवैध टोपीदार बंदुक अपने कब्जे मे रखने पर आर्म्स एक्ट मे बंदुक को जब्त कर उदयलाल बागरिया को गिरफतार किया गया ।