1449
views
views

सीधा सवाल। कपासन। हनुमान जयंती के अवसर पर सर्व सनातन समाज की ओर से निकाली गई शोभा यात्रा का शनिवार को कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर के नेतृत्व में महाराणा प्रताप चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।दिगंबर संत खुशाल भारती के नेतृत्व में निकली जा रही शोभा यात्रा का मंडल अध्यक्ष पंकज सिरोया, महामंत्री अशोक विजयवर्गीय, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गजेंद्र बाघमार, ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष नंद किशोर टेलर, पार्षद मुकेश पलोड, गौरव दाधीच,मनीष बारेगामा, प्रतीक वैष्णव, मुंगाना सरपंच कैलाश अहीर, पूर्व जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी लाल जीनगर,अजय सुराणा,जगदीश जाट, प्रवीण कोठारी, राधेश्याम वैष्णव आदि भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने शोभा यात्रा में शामिल खुशाल भारती एवं अन्य संतों को माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया।