1953
views
views
26 अप्रैल को धार्मिक अनुष्ठानों के साथ होगा तीन दिवसीय मेले का आगाज

सीधा सवाल। कपासन। उपखंड क्षेत्र कपासन के आली गांव स्थित मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थस्थल शनिमहाराज का बैशाखी अमावस्या के अवसर पर तीन दिवसीय धार्मिक मेला 26 अप्रैल से प्रारंभ होगा।शनि महाराज मंदिर प्रबंधकारिणी कमेटी आली के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ 26 अप्रैल को विशेष पूजा अर्चना, हवन यज्ञ, आरती, मुख्य मंदिर एवं नवग्रह मंदिर पर नवीन ध्वजा चढ़ाकर किया जाएगा। कमेटी के अध्यक्ष नरेन्द्र पाल सिंह चौहान ने बताया कि तीन दिवसीय मेले में मेलार्थियों के मनोरंजन के लिए प्रतिदिन रंगमंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रबंध कार्यकारिणी कमेटी के सचिव कालु सिंह चौहान ने बताया कि 26 अप्रैल को आकृति मिश्रा एंड पार्टी नवलगढ़ की ओर से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भजन गायक भेरु लाल भाट, भावेश कुमार भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। नृत्यांगना काजल मेहरा, कृष्णा भीलवाड़ा, कोमेडियन दिनेश छैला भजनों पर नृत्य प्रस्तुत करेंगे। 27 अप्रैल को राणी रंगीली एंड पार्टी की ओर से कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। जिसमें नृत्यांगना हंसा रंगीली, राखी रंगीली, मुस्कान, रविना, भारती, कोमेडियन रमेश द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे। मेले के अंतिम दिन 28 अप्रैल को मेवाड़ क्षेत्र के प्रमुख एवं प्रसिद्ध तुर्रा कलंगी दंगल का मंचन किया जाएगा। उकार दास वैष्णव पंचदेवला के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में उस्मान बेग घोसुंडा, सत्य नारायण, भगवती लाल मकवाना चिकारड़ा, दुर्गेश कुमार लालपुरा, लादू लाल सेन बरडौद, धीरज कुमार बिनोता, लोकेश कुमार गरदाना द्वारा तुर्रा कलंगी खेल का मंचन किया जाएगा। मंत्री छगन लाल गुर्जर ने बताया कि मेले की व्यवस्थाओं को लेकर अति शीघ्र प्रबंधकारिणी कमेटी की बैठक आयोजित की जाएगी। मेले को लेकर मेला परिसर में अस्थाई दुकानों के प्लाट आवंटन की प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू की जाएगी। कमेटी के संरक्षक पवन कुमार सांखला, कोषाध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा, उपाध्यक्ष माधु लाल जाट सहित अन्य पदाधिकारी, सलाहकार समिति के सदस्य, कर्मचारी मेले की तैयारियों में लग गए हैं।