2646
views
views
18 से 26 मई तक होगा युवाओं के लिए आठ दिवसीय पूर्ण आवासीय वर्ग

सीधा सवाल। निम्बाहेडा। आर्य समाज के प्रधान पद हेतु सर्व सहमति से 10 वर्षों बाद रविंद्र साहू को प्रधान मनोनित किया गया। आपको बतादे रविंद्र साहू बाल्य काल से ही आर्य समाज से जुड़े रहे हैं और उनके पिता शोभालाल साहू आर्य समाज के संस्थापक सदस्य हैं।
मनोनयन के उपरांत नवनियुक्त प्रधान रविंद्र साहू ने कार्यकारिणी घोषित की जिसमें आर्य समाज निंबाहेड़ा के संरक्षक मोहनलाल आर्य पुष्प, शोभा लाल साहू, उपप्रधान इंजीनियर चेतन मिश्रा, मंत्री प्रकाश धाकड़, उपमंत्री दशरथ पाटीदार, कोषाध्यक्ष भरत आर्य, पुस्तकालय अध्यक्ष अरविंद चेजारा, प्रचार प्रसार प्रभारी राधेश्याम धाकड़, विधि एवं कानूनी सलाहकार वकील रतनलाल राजोरा आर्य वीर दल अधिष्ठाता विशाल साबू, विक्रम सिंह आंजना एवं शिवलाल आंजना को सभासद मनोनीत किया। रवींद्र साहू ने बताया की आर्य समाज निंबाहेड़ा छोटी सादड़ी एवं सर्व सनातन समाज के सहयोग से 18 से 26 मई तक विद्यार्थियों एवं युवा वर्ग के लिए आठ दिवसीय पूर्ण आवासीय आर्यवीर दल चरित्र निर्माण एवं संस्कार शिविर निंबाहेड़ा में लगाने का भी निर्णय लिया गया है इसमें निंबाहेड़ा छोटी सादड़ी, नीमच, चित्तौड़गढ़, जावद, भदेसर ,बड़ी सादड़ी, रावतभाटा एवं आसपास के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के युवा एवं विद्यार्थी शामिल होगें।