3486
views
views
तीन दिवस में गिरफ्तारियां नहीं होने पर कलेक्टरी पर प्रदर्शन की चेतावनी

सीधा सवाल। चिकारड़ा। भीम आर्मी जिला संयोजक प्रहलाद जटिया के नेतृत्व में टीम ने रविवार को पीड़ित परिवार के आवास सोडावास पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी ली तथा अब तक पुलिस प्रशासन द्वारा कि गई कार्रवाई पर नाराजगी जताई। जिला संयोजक प्रहलाद जटिया ने बताया कि सात दिवस के अंतर्गत पुलिस प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने पर कलेक्ट्री पर प्रदर्शन की चेतावनी दी।
वही बताया कि सोडावास गांव के दलित परिवार पर 13 अप्रैल को जानलेवा हमला हुआ। जिसमे महिला पुरुष बच्चों सहित कई लोग गंभीर घायल हुए थे । जिनका जिला हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। इस संदर्भ में अब तक पुलिस प्रशासन द्वारा कि गई कार्रवाई पर नाराजगी जताई। उक्त घटना की जानकारी 'भीम आर्मी संस्थापक एवं नगीना सांसद एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद' को घटना से अवगत करवाया। जिला संयोजक प्रहलाद जटिया ने बताया कि सात दिवस के अंतर्गत पुलिस प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने पर भीम आर्मी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रीरी पर विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिला संयोजक के साथ फुले अंबेडकर विचार मंच चिकारड़ा के अध्यक्ष किशनलाल खटीक, लक्ष्मी लाल मेघवाल, पूर्व भीम आर्मी जिला प्रभारी शंकर लाल पिराना, डूंगला ब्लॉक अध्यक्ष कालू लाल मेघवाल, श्यामलाल मेघवाल टीलाखेड़ा, ऊकार सिंह मीना, सुरेश चंद्र, प्रकाश चंद्र मेघवाल, दीपक मेघवाल करेडिया, मोतीलाल मेघवाल डूंगला, शिवलाल वाल्मीकि चिकारडा, भेरूलाल चरबोटीया, प्रकाश चंद्र अचलपुरा के साथ पीड़ित दशरथ मेघवाल सहित कई भीम आर्मी कार्यकर्ता एवं समाज जन मौजूद थे।