130032
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला मुख्यालय के गांधीनगर कच्ची बस्ती क्षेत्र में गलियों में लगाए गए पोस्टर और बैनर पुलिस द्वारा आपत्तिजनक होने के चलते हटाए गए। इस संबंध में पोस्टर लगाने वालों को लेकर जांच की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ गांधीनगर कच्ची बस्ती क्षेत्र में बिना किसी संस्था का नाम लिखें पोस्टर लगाए गए थे बीते लगभग एक पखवाड़े से यह पोस्टर और बैनर कच्ची बस्ती क्षेत्र में गलियों में लगाए गए थे इसकी भाषा के आपत्तिजनक होने की जानकारी जब पुलिस को मिली तो मौके पर पुलिस टीम पहुंची और यह पोस्टर हटाये गए है। बड़ी बात यह है कि पोस्टर पर ना तो किसी छापने वाले का नाम और ना ही किसी संस्था का नाम लिखा गया है। वहीं इसी क्षेत्र में लगे अन्य पोस्टर पर संस्था का नाम उल्लेख करते हुए जन जागृति के स्लोगन लिखे गए हैं लेकिन जिस पोस्टर में आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया है उन्हें छापने वाले और लगाने वाले का कोई उल्लेख नहीं है ऐसे में इसे हटाने की त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मौके पर लगे बैनर और पोस्टर हटा दिए। इन्हें लगाने वालों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है जिससे स्पष्ट हो सके कि आखिर ऐसे पोस्टर लगाने के पीछे उद्देश्य क्या है और कौन लोग हैं जो इस तरह की कार्रवाई में शामिल है।