1071
views
views

सीधा सवाल। कपासन। बालिका अधिकार जागरूकता हेतु आरएनटी महाविद्यालय के एनएसएस, एनसीसी एवं शिक्षा संकाय के विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली एवं नुक्कडनाटकों के माध्यम से बालिका संरक्षण का संदेश दिया। उपाचार्य डॉ. ओ. पी. सुखवाल ने बताया कि जिला प्रशासन बाल अधिकारिता विभाग चित्तौडगढ एवं दीक्षा क्रियेशन्स सोसायटी के तत्वावधान में बाल विवाह, बाल तस्करी, बालश्रम, बाल यौन हिंसा मुक्त भारत हेतु गोद लिए गांव मुंगाना में जनजागृति रैली का आयोजन किया गया। जिसे मुंगाना रा.उ.मा.वि. प्रधानाचार्या सुनीता बाघमार, उपसरपंच राजेन्द्र प्रसाद, राजसमन्द पूर्व जिला शिक्षाधिकारी एवं अकादमिक निदेशक शिवनारायण शर्मा एवं विद्यालय स्टॉफ व गणमान्य नागरिकों ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
रैली के पश्चात स्वयंसेवकों एवं विद्यार्थियों ने बालिका अधिकार एवं संरक्षण व बाल विवाह रोकथाम पर नुक्कड नाटकों का आयोजन किया। नुक्कड नाटकों में सुमन सालवी, मनीषा खटीक, गरिमा जीनगर, मोनिका डामोर, रानू सुखवाल, नाजिया मंसूरी, सीता जाट, अनु धाकड, मनसा गोयल, कविता राजपूत, तेजस्विनी वैष्णव एवं धीरज सालवी ने विभिन्न किरदार निभाए।
इस अवसर पर डॉ. मनीष कुमावत, एस. एस. भाटी, जयदेव सिंह चारण, शमीम बानू, दिलशाद बेगम आदि ने सहयोग प्रदान किया।
