views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। भदेसर थानांतर्गत सोडावास गांव में गत 13 अप्रैल को प्लॉट के विवाद को लेकर जानलेवा हमला करने के मामले मे भदेसर थाना पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफतार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस थाना भदेसर मे ग्राम सोडवास मे गत 13 अप्रैल को सोडावास निवासी 36 वर्षीय दशरथ पुत्र बद्री लाल मेघवाल ने थाना भदेसर पर एक रिपोर्ट पेश कर बताया कि गाँव सोडावास मे उसके कब्जा शुदा प्लॉट पर जबरू, कमल, संतोष बाई, केसर कुमारी, बाबुलाल रेबारी, आषाराम रेबारी व अन्य लोगो ने उसके प्लॉट पर लगे खम्भे तोड दिये व आडे फिर कर जान से मारने की नियत से उस पर लाठी, डन्डो व कुल्हाडी आदि से मारपीट की और जाति सुचक शब्दो से अपमानित किया। जिससे उसके व उसके परिवार की महिला व अन्य लोगो के हाथ पैर व सिर में गंभीर चोटे आई। जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान डीएसपी भदेसर अनिल शर्मा द्ववारा प्रारम्भ किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुये एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन मे थानाधिकारी भदेसर धर्मराज मीना उप निरीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम द्ववारा उक्त घटना में शामिल आरोपीयो की तलाश कर डिटेन किया गया। जिनको नियमानुसार प्रकरण मे गिरफतार किया गया। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमान्ड पर लिया गया है। प्रकरण मे अनुसधान जारी है।
*गिरफ्तार आरोपी-*
1. बापू लाल पुत्र नानुराम जी जाति रेबारी उम्र 46 साल पेशा खेती निवासी सोडावास थाना भदेसर जिला चित्तौडगढ।
2. दली चंद पुत्र मिठ्ठु लाल उम्र 45 वर्ष जाति रेबारी पेशा खेती व मजदूरी निवासी रेबारियों की ढाणी थाना भदेसर जिला चित्तौडगढ।
3. देवी लाल उर्फ कमल पुत्र जबरू उर्फ जबरमल उम्र 25 साल जाति रेबारी पेशा ड्राईवरी निवासी सोडावास थाना भदेसर जिला चित्तौडगढ।
4. गोपी लाल रेबारी पुत्र नानुराम रेबारी उम्र 59 साल जाति रेबारी पेशा खेती निवासी सोडावास थाना भदेसर जिला चित्तौडगढ।
5. विकम लाल रेबारी पुत्र राजाराम उम्र 33 वर्ष जाति रेबारी पेशा ड्राईवरी निवासी सोडावास थाना भदेसर जिला चित्तौडगढ।
6. जबरू उर्फ जबर मल पुत्र नानू राम उम्र 47 साल जाति रेबारी पेशा खेती व मजदूरी निवासी सोडावास थाना भदेसर जिला चित्तौडगढ।