6069
views
views

सीधा सवाल। कपासन। क्षेत्र के गांव सिंहपुर में स्थित आचार्य हीरो शोरूम में बुधवार रात करीब दो बजे आग लग गई। पौने तीन बजे पड़ोसियों ने शो रूम से निकलता धुआं और लपटें देखीं। उन्होंने तुरंत शोरूम मालिक कन्हैया लाल आचार्य और भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिनेश पाराशर को सूचित किया। भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं पंचायत समिति सदस्य दिनेश पाराशर ने कपासन थाने के एस एच ओ रतन सिंह को घटना की जानकारी दी। साढ़े चार बजे कपासन नगर पालिका की दमकल मौके पर पहुंची। इसके बाद चित्तौड़गढ़ से दो और दमकलें भी आ गई। इस दौरान कपासन सर्किल इंस्पेक्टर रतन सिंह, एएसआई भेरू लाल जाट और पुलिस जाप्ता भी घटना स्थल पर पहुंचे।शुरुआत में ग्रामीणों ने पानी के टैंकरों से आग बुझाने का प्रयास किया। तीनों दमकलों को आग पर काबू पाने में ढाई से तीन घंटे का समय लगा। तब तक शोरूम में रखी 50 से अधिक बाइक और स्पेयर पार्ट्स सहित सारा सामान जलकर राख हो चुका था। दमकल की त्वरित कार्रवाई से आग पड़ोस की दुकानों तक नहीं फैल पाई। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।