views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल है। इस वीभत्स घटना के विरोध में अभिभाषक संघ छोटीसादड़ी की ओर से गुरुवार को राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार राजकुमार सारेल को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में बताया कि आतंकवादी संगठनों द्वारा अमानवीय कृत्य करते हुए बच्चों, महिलाओं व पुरुषों को निर्वस्त्र कर उनकी पहचान के आधार पर निर्मम हत्या की गई। श्रद्धालु हिन्दू परिवारों को निशाना बनाकर की गई इस क्रूरता ने पूरे देश को झकझोर दिया है।
अभिभाषक संघ ने इस घटना को मानवता पर कलंक और देश की अखंडता पर सीधा हमला बताया। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष प्रदीप वैष्णव ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से मांग की कि इस घटना में शामिल आतंकियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए। साथ ही, ऐसे संगठनों की जड़ों को पूरी तरह समाप्त किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। इस दौरान बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।