5985
views
views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु निम्बाहेड़ा न्यायालय परिसर में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं, न्यायिक कर्मचारियों सहित स्टांप वेंडर्स ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
सभा में हस्तीमल सेठिया, फहीम खान बक्शी, ज्ञानचंद धाकड़, रणवीर सिंह शक्तावत ने भावपूर्ण उद्बोधन दिया। सभा का संचालन लक्ष्मण सिंह बडोली ने किया।
अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से स्वैच्छिक रूप से अनुपस्थित रहते हुए शहीदों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। तत्पश्चात अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कमलेश श्रीमाली और उपाध्यक्ष अब्दुल कलाम के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी विकास पंचोली को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में भारत सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गई तथा कश्मीर में जाने वाले पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की गई।
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख अधिवक्ताओं व सदस्यों में शहादत अली, नदीम खान, सैयद शाजिद अली, अब्दुल गफ्फार, मदन लाल चपलोत, सुपार्श जैन, रतन राजोरा, सुधीर कुमावत, जगदीश मेनारिया, आशीष नागोरी, रवि कुमावत, रणजीत सिंह नारेला, अरविंद गोयल, हरीश सोलंकी, बाबूलाल धाकड़, सत्यमेव सेठिया, घनश्याम शर्मा, रामचंद्र धाकड़, अरविंद पाल सिंह बडोली, अनिल पाटीदार, नरेंद्र वैष्णव, कपिल कदम, अमरचंद धाकड़, इंद्रमल भाबी, राजेंद्र प्रसाद सोमानी, वसीम खान, मदन करड़िया, मुकेश खटीक, शानूर खान, अभय सर्वा सहित स्टांप वेंडर संगठन के सभी सदस्य उपस्थित रहे।