882
views
views

सीधा सवाल। कपासन। राजस्थान में ग्राम विकास अधिकारी संघ ने पदोन्नति की मांग को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है। संघ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर कहा कि पिछले 5 वर्षों से पदोन्नतियां रुकी हुई हैं।विभाग में 2020-21 से 2024-25 तक की पदोन्नतियां नहीं हुई हैं। सहायक विकास अधिकारी, अतिरिक्त विकास अधिकारी और विकास अधिकारी पदों पर भी पदोन्नति रुकी है। करीब पाच सो अधिकारियों के बंद लिफाफा और डेफर प्रकरण लंबित हैं। कुछ मामले तो 2003 से अटके हुए हैं।संघ ने 17 मार्च से 'पदोन्नति नहीं तो, काम नहीं' आंदोलन शुरू किया है। इसके तहत सभी अधिकारी राजकीय व्हाट्सएप ग्रुप से बाहर हो गए हैं। एक मई को ब्लॉक मुख्यालयों पर एक दिवसीय धरना होगा। इस दौरान स्वामित्व योजना में असहयोग किया जाएगा।इस अवसर संघ के सदस्य प्रवीण मेनारिया, तेज सिंह पंवार, शंकर लाल बैरवा, रामेश्वर सालवी, पुष्कर राम योगी, भंवर लाल जाट, प्रमोद भांभी, राहुल आचार्य, घनश्याम उपाध्याय, काजोल नंदवाना, वंदना खटीक आदि मौजूद रहें।