1113
views
views

सीधा सवाल। कपासन। श्री मुरलीधर रामायण मण्डल सिंहपुर द्वारा तुर्कियाकलां में रामचरितमानस के पंचम सोपान सुन्दरकाण्ड के संगीतमय पाठ का आयोजन किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार तुर्कियाखुर्द में रावला महल में नवीन ग्रृह प्रवेश के शुभ अवसर पर श्री मुरलीधर रामायन मण्डल सिंहपुर द्वारा श्री रामचरित मानस के पंचम सोपान श्री सुन्दरकाण्ड का संमीतमय वाचन किया।पंडित कैलाष चन्द्र गर्ग द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से आरम्भ गणपति पुजन एवं बाजाली महाराज की पुजन के बाद गणपति,बालाली महाराज के भजन,खाटुष्याम,सांवरिया सेठ,माताजी , ठाकुर जी, भोलेनाथ के व चेतावनी भजन प्रस्तुत किये । इस दौरान कैलाश गर्ग, कमलेश गर्ग, गुलाब चन्द सोनी, व ठा शंकर सिंह राणावत ने संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ के दौरान प्रस्तुत किये कई भजनों पर श्रोतागण झूमते हुए प्रभु भक्ति में मगन हो गये । प्रस्तुत भजनो पर दर्षकों ने खुब आनन्द लिया। ढोलक वादक किशन लाल सोमवालों का खेडा एवं ऑर्गनवादक शंकर लाल रेवलियाखुर्द का भी भजन संध्या मे खुब समन्वय रहा ।पाठ के बाद आरती व महाप्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर ठाकुर शंकर सिंह राणावत, मिठु टेलर, पिन्टु टेलर, कमलेेेश दायमा, महेन्द्र सिंह, नन्द लाल टेलर,भेरू दास वैष्णव,रोषन जाट,रूप लाल टेलर, सोहन लाल ढोली, रामेष्वर दास वैष्णव, हनुमन्त सिंह, घनष्याम जाट व काफी संख्या में सत्संग प्रेमी उपस्थित रहे।