views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के सावा क्षेत्र में स्थित बनष्टी में जांच के लिए खनिज विभाग उदयपुर की विशेष टीम जांच के लिए पहुंची हैं। इसके बाद से खनन व्यवसायियों में हड़कंप मच गया। माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर बंद हुई खदानों में से खनन करने शिकायत हुई थी। इस मामले में खनन विभाग उदयपुर की विशेष टीमों को भेज कर जांच करवाई गई है। सूत्रों की माने तो मुख्यालय उदयपुर और अन्य स्थानों से आए अधिकारियों ने बनष्टी की खदानों में मौका मुआयना किया है। अब वे उच्चाधिकारियों को इसकी रिपार्ट सौपेंगे। वहीं खनिज विभाग के स्थानीय अधिकारियों को फिलहाल जांच रिपोर्ट नहीं मिली है।
सूत्रों से जानकारी मिली है कि गत शनिवार और रविवार को बनष्टी क्षेत्र में बंद पड़ी खदानों के मामले में खनिज विभाग के अधिकारी पहुंचे। खनिज विभाग के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने वर्तमान में खनन हो रहा या नहीं इन सभी स्थितियों का अध्ययन किया है। हालांकि इसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं मिल पाई है। बताया जाता है कि शिकायतों पर यह जांच की गई थी। खनिज विभाग की टीमों के जांच करने को लेकर चर्चाओं का दौर भी है। वहीं जांच को लेकर चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, उदयपुर के अधिकारी चुप्पी साधे हुवे हैं। इतना जरूर है कि जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि कहां और क्या कार्यवाही की गई है। इधर, सूत्रों के हवाले से खबर है कि राेक के बावजूद इन खदानों से बेशकीमती खनिज पदार्थ को निकाल कर ओवर बर्डन में डाल कर गुपचुप तरीके से उसे बेचा जा रहा था। पूर्व में यह खदानें मोहम्मद शेरखान और अन्य लोगों की थी, जिनमें बेशकीमती खनिज है।