views
रात 8 से 11 बजे के बीच कभी भी 15 मिनट के लिए रहेगा ब्लैकआउट, सायरन के बाद बंद करनी होंगी सभी लाइटें

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर सरकार अब हर स्तर पर सतर्कता बरत रही है। इसी कड़ी में छोटीसादड़ी में मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। मंगलवार को एसडीएम यतींद्र पोरवाल ने ब्लॉक स्तर के अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक लेकर निर्देश जारी किए। एसडीएम ने बताया कि वर्तमान वैश्विक परिस्थितियों को देखते हुए सरकार ने ब्लैकआउट अभ्यास कराने का निर्णय लिया है। इसके तहत आज रात्रि 8 बजे से 11 बजे के बीच कभी भी 15 मिनट के लिए सम्पूर्ण ब्लैकआउट किया जाएगा। अभ्यास की शुरुआत सायरन बजने से होगी। सायरन बजते ही लोगों को घर की सभी लाइटें, वाहन की हेडलाइट, मोबाइल की फ्लैशलाइट तक बंद करनी होंगी। खिड़कियों के पर्दे पूरी तरह बंद रखना जरूरी होगा।
शादी-ब्याह में भी नहीं चलेंगी लाइटें
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ब्लैकआउट के दौरान शादी समारोह सहित किसी भी सार्वजनिक या निजी कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की रोशनी नहीं होनी चाहिए। यहां तक कि मोबाइल की लाइट का भी उपयोग प्रतिबंधित रहेगा।
अभ्यास नहीं, सुरक्षा की रणनीति
एसडीएम पोरवाल ने कहा कि यह केवल अभ्यास नहीं बल्कि सुरक्षा की रणनीति का हिस्सा है। "दुश्मन की नजरों से अपने शहर को बचाने के लिए यह अभ्यास जरूरी है। राष्ट्र की सुरक्षा में नागरिकों की भूमिका बेहद अहम है।"
गांव-गांव में मुनादी, जागरूकता अभियान शुरू
प्रशासन ने ग्राम पंचायतों को निर्देश दिए हैं कि मुनादी करवाकर गांववासियों को इस बारे में सतर्क करें। खाने-पीने व आवश्यक वस्तुओं की पूर्व तैयारी रखने के लिए भी कहा गया है ताकि ब्लैकआउट के दौरान कोई असुविधा ना हो।