315
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र पर चल रहे बौद्धिक दिव्यांग शिविर में तीसरे दिन चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति की प्रधान देवेंद्र कंवर ने अवलोकन किया और बच्चों के साथ संवाद कर उनकी रुचि के बारे में जानकारी ली साथ -साथ बच्चों को अल्पाहार भी करवाया। बच्चों द्वारा की जा रही चित्रकला, क्राफ्ट सामग्री सहित डांस के बारे में भी बच्चों से जानकारी ली। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि इस तरह के शिविर लगाने से इन बच्चों को मानसिक और शारीरिक विकास होता है साथ - साथ इनके अभिभावक भी इन बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने के इस प्रयास में बहुत खुशी महसूस करते हैं उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा यह पहल पिछले वर्ष में भी की गई और आगे भी इस तरह शिविर लगाने के लिए प्रेरणा दी। संस्था अध्यक्ष रामगोपाल ओझा ने संस्था के दिव्यांगों के क्षेत्र में किया जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। इस अवसर पर भारती वैष्णव सहित संस्था के सभी कर्मचारी गण, शिक्षकगण और कई अभिभावक उपस्थित रहे।