1869
views
views

सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लसडावन में शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के आदेशानुसार कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए समर कैंप का उद्घाटन ग्राम पंचायत लक्ष्मण के पूर्व सरपंच एवं प्रशासक डॉ रमेश बोरीवली द्वारा किया गया। इसके लिए विद्यालय स्टाफ एवं जनप्रतिनिधियों, ग्राम वासियों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में समर कैंप की योजना को अंतिम रूप दिया गया। आयोजित समारोह मैं समर कैंप में कक्षा 12 के विद्यार्थियों को बताया गया कि इस की शुरुआत शिविर प्रातः योग एवं खेल से होगी । विद्यालय में लगी फुलवारी एवं पौधों को पानी देना, सेवा कार्य एवं साफ सफाई करना, विद्यालय में सरकार की योजनाएं योजनाओं की जानकारी तैयार करना, मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता, लिफाफे निर्माण, गुलदस्ते बनाना, स्पोकन इंग्लिश आयुर्वेद एवं बैंक एवं पोस्ट ऑफिस कार्य प्रणाली, आधुनिक चिकित्सा पद्धति से स्वास्थ रक्षा, एवं अल्पाहार में मैगी, पोहा, खमन आदि बनाकर सीखने का कार्य विद्यार्थियों द्वारा किया जाएगा। इसको सुनकर विद्यार्थियों में नया उत्साह देखा गया। समर कैंप में शिविर प्रभारी राधेश्याम धाकड़ एवं सह प्रभारी विद्यालय सहायक कांतिलाल लखारा अपनी सेवाएं देंगे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य फूलचंद रेगर सहित स्टाफ के व्याख्याता दिनेश कुमार, रमेश जोगी, संगीता नायक, राधे श्याम धाकड़, दर्शना धनखड़, इशांक शुक्ला, हेमराज मीणा, वीर सिंह एवं जनप्रतिनिधि के रूप में उदय लाल माली,जगदीश सालवी, भावेश बम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ग्राम वासी के रूप में आदि उपस्थित थे। उद्घाटन के बाद बाद मेहंदी प्रतियोगिता में का आयोजन किया गया। इसमें मनीशा धाकड़ मंडावली, प्रथम गुनगुन खटीक द्वितीय एवं मनीशा धाकड़ चंगेडी तृतीय स्थान पर रही जिन्हें अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।