420
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। भगवती सेवा एवं शिक्षण संस्थान चित्तौड़गढ़ द्वारा जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र चित्तौड़गढ़ पर लगाए गए बौद्धिक दिव्यांग अभिरुचि शिविर का पांचवें दिन जिला मंत्री संजू लड्डा गायत्री जोशी महामंत्री भाजपा मंडल घोसुंडा अजय भाजपा सदस्य ने शिविर का अवलोकन किया। अतिथियों ने बताया कि जिले में लगने वाले इस शिविर से बौद्धिक दिव्यांग बालकों में मानसिक विकास होगा एवं बच्चों को नई ऊर्जा मिलेगी। इस दौरान संस्था के निखिल ओझा एवं शिविर प्रभारी ललिता जाट सुनीता सुथार दीपक आमेटा जॉर्डन सर एवं सिंपल मोदी उपस्थित थे। शिवीर प्रभारी ने बताया कि बच्चों को शिविर में निशुल्क आर्ट एंड क्राफ्ट एवं म्यूजिक एवं डांस प्रातः 8:30 बजे से 11 बजे तक सिखाया जा रहा है एवं बच्चों को घर से लाने पर ले जाने की व्यवस्था भी संस्था द्वारा निशुल्क की गई है।