3045
views
views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा।
पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने रेलवे स्टेशन रोड़ स्थित स्थानीय भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जनसुनवाई कर क्षेत्रवासियों की समस्याओं के शीघ्र निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश दिए।
भाजपा कार्यालय पर विधायक कृपलानी ने निम्बाहेड़ा-छोटीसादड़ी विधानसभा के निम्बाहेड़ा नगर के वार्डों से आये निवासियों एवं ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले के विभिन्न स्थानों से आए आमजन व प्रतिनिधि मंडलों की समस्याओं को सुना तथा उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों से मोबाइल के माध्यम से वार्ता कर उचित दिशा निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान नगर के विभिन्न वार्डों में सड़क दुरुस्तीकरण, पेयजल सहित विभिन्न मांगों को लेकर पहुंचे वार्डवासियों की समस्याओं के निराकरण के लिए नगर परिषद निम्बाहेड़ा के सहायक अभियंता रिंकू सिंह को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा, पूर्व नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, पश्चिमी मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत, नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों से भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।