882
views
views
थाना स्तर का टॉप टेन वांटेड

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। निकुम्भ थाना पुलिस ने भालोट गांव से हुई मोटरसाईकिल चोरी की वारदात में वांछित आरोपी का खुलासा करते हुये मुखबिरी तन्त्र की मदद से आरोपी उदयलाल मोग्या को (सूरत) गुजरात से धर दबोचा है। आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल जब्त कर ली गई है, जिससे अनुसंधान जारी है। आरोपी निकुम्भ, बडीसादडी, मंगलवाड, मण्डफिया थाना क्षेत्रो में की गई वारदातो में शरीक था। थाने स्तर के टॉप टेन अपराधियों में चयनित था।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि निकुम्भ थाना क्षेत्र के गांव भालोट से एक माह पूर्व फिरोज खांन मोटरसाईकिल अज्ञात बदमाशान चुरा ले जाने के मामले में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान व तलाशी प्रारम्भ की गई। एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह एवं डीएसपी बड़ीसादड़ी देशराज कुलदीप के निर्देशन में थानाधिकारी निकुम्भ रामसिहं (उ.नि.) के सुपरविजन में एएसआई बलवन्तसिंह, हैडकानि. उगमाराम, कानि. सूर्यपालसिंह, कमलेश, थानसिंह व साईबर सैल के हैड कानि. राजकुमार, कानि. रामावतार व रामनरेश की टीम द्वारा तकनीकी रूप से अनुसंधान करते हुये उक्त वारदात स्थलो का मोका मुआयना कर तकनीकी डाटा एवं तकनीकी साक्ष्य जुटाये तथा रूट के रास्तो के करीब 20 सीसीटीवी फुटेज की रिकार्डिंग प्राप्त कर साईबर सैल के कानि रामावतार की मदद से तकनीकी विश्लेषण करवाया गया। मोबाइल डाटा रिकार्ड का विश्लेषण किया गया। आरोपियो को नामजद कर धरपकड का प्रयास करते हुये पूर्व में दो बदमाश भैरूलाल व विशाल को गिरफतार किया गया था। आरोपी उदयलाल पुत्र पूरण लाल मोग्या उम्र 23 साल निवासी टपरिया खेडी पुलिस थाना निकुम्भ घटना के बाद फरार हो गया जिसे टीम द्वारा (सूरत) गुजरात से डिटेन किया गया जिससे अनुसंधान जारी है तथा चोरी गई मोटरसाईकिल पूर्व मे अभियुक्तगण भैरू व विशाल से बरामद हो चुकी है।
बाईक चोरी में गिरफतार आरोपी उदयलाल द्वारा अपने साथियो के साथ बाईको पर दिन में घूमते और कही पर भी सुनसान पडी मोटरसाईकिलो को उठा ले जाते व रास्ते जाती अकेली महिलाओ को देख गहने लूट लिये जाते और लूटने के बाद कच्चे रास्तो से भाग जाते तथा रात्री को जब भी किसी घटना को अन्जाम देते तब अपने मोबाईल बन्द कर घटनास्थल पहुंचते थे। गिरफतार आरोपी के साथी मुख्य आरोपी छोटीसादडी जिला प्रतापगढ का हिस्ट्रीशीटर कंवरलाल बावरी है जो अलग अलग बदमाशो को अलग अलग वारदातो में शामिल कर वारदातो को अन्जाम दिया जाता है।
आरोपी द्वारा भाटो का मिन्नाणा माईन्स पर सोये चोकीदारो से मारपीट कर एक बन्दूक एक बाईक व कैबल नगदी व सोने के लोंग ले जाना। खरदेवला थाना बडीसादडी सर्कल मे रास्ते जाती महिला का मांदलिया छीनकर ले भागे। मण्डफिया से मोटरसाईकिल चोरी कर ले गये। भालोट से मोटरसाईकिल चोरी कर ले गये। थाना सर्कल मंगलवाड के नंगावली गांव के समीप रास्ते जाती महिला को डरा धमकाकर टोप्स ले गये।
पालाखेडी में घर में सोई हुई महिला के गले का मांदलिया मारपीट कर छीन कर ले गये थे।