777
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। सदर चित्तौड़गढ थाना क्षैत्र में विगत 21 जून को रात्रि में बुजुर्ग के साथ हुई लुट व अपहरण की घटना का पुलिस थाना सदर चित्तौडगढ व साईबर टीम ने खुलासा करते हुए घटना कारित करने वाले 4 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है । घटना में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि दिंनाक 21 जून 2025 को प्रार्थी नदीमखां पिता रईस अहमद खां उम्र 52 साल निवासी अम्बिका पुरी विस्तार कुभानगर ने पुलिस थाना सदर चित्तौडगढ पर एक रिपोर्ट पेश कि की दिंनाक 21 जून 2025 को रात्रि के समय अपने काम से बाजार में गया हुआ था कि रास्ते में 3-4 व्यक्तियो ने मेरी स्कुटी के आगे कार का लगाकर मुझे जबरदस्ती गाडी में बिठा लिया तथा बदमाशो ने कार में बिठाकर मारपीट करते हुवे भीलवाडा रोड की तरफ लेकर गये, जंहा पर मेरे साथ मारपीट करते हुवे मुझे छोडने के लिए 50 हजार रुपये की मांग की और मेरा फोन भी ले लिया, मुझे दबाव मे लेते हुवे परिचित से बात करवा कर मेरे से आनलाईन पैसे ट्रांसफर करवाये और पैसे लेने के बाद मेरे साथ मारपीट करते हुवे मुझे नरपत खेडी पुलिया के पास डालकर चले गये। वगैरा रिपोर्ट पर पुलिस थाना सदर चित्तौडगढ ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह ने उक्त घटना का शिघ्र खुलासा करने के निर्देश दिये गये। जिस डीवाईएसपी विनय चौधरी एंव निंरजन प्रताप सिंह थानाधिकारी के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन कर अपने निकटतम सुपरविजन में घटना को गंभिरता से लेते हुवे पुलिस थाना सदर चित्तौडगढ व साईबर टीम ने घटनास्थल के आस-पास सीसीटीवी फुटेज से साक्ष्य एकत्रित करते हुवे, घटनाकारित करने वाले बदमाशो की पहचान कर अपने मुखबीर तंत्र को मजबुत कर तकनीकी माघ्यमो से बुजूर्ग के साथ घटना करने वाले बदमाशो को गिरफतार करने मे सफलता प्राप्त की गई। निम्न गिरफ्तार अभियुक्तगणो को न्यायालय मे पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाकर प्रकरण की घटना के अलावा भी अन्य जिलो की वारदातो के संबध मे पुछताछ की गई तो चित्तौडगढ शहर, देवली जिला टोंक, बिछिवाडा जिला डुंगरपुर,मेघानीनगर गुजरात में भी इसी प्रकार की वारदात करना स्वीकार किया है ।राजस्थान राज्य के अलावा गुजरात राज्य में भी वारदात करने के संबध में पुछताछ जारी है। प्रकरण की घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार को भी जप्त किया गया। पुलिस ने
आरोपी रोहित किलानिया पिता राजकपुर किलानिया जाट, निवासी सुरेती थाना सतनाली जिला महेन्द्रगढ हरियाणा, बलराम पिता रामावतार शर्मा निवासी बडी का बास थाना आमेर जिला जयपुर, मनीष पिता बाबुलाल मीणा निवासी खोरीबांसखो थाना बस्सी जिला जयपुर, दिलखुश पिता जगन्नाथ मीणा निवासी राखला की ढाणी , छारेडा थाना नागल राजवतान जिला दौसा को गिरफ्तार किया है।