420
views
views
मौसम जनित बीमारियों के लिए विशेष अभियान चलाने का हुआ निर्णय

सीधा सवाल। चिकारडा। ब्लॉक डूंगला की मासिक मीटिंग राजकीय आयुर्वेद औषधालय मंगलवाड में आयोजित हुई। गत माह में लिए गए निर्णय की समीक्षा की गई । निदेशालय आयुर्वेद विभाग अजमेर व उपनिदेशक चित्तौड़गढ़ के आदेशानुसार वर्षा जनित मौसमी बीमारियों के प्रकोप को प्रारंभिक स्थिति में ही रोकने के लिए जैसे मलेरिया, डेंगू ,अतिसार, पीलिया,कास, जुकाम,त्वचा रोग पाचन संबंधी ,उल्टी, सर्दी, प्रवाहिका,की चिकित्सा मुख्यालय पर रहते हुए चिकित्सा सेवाओं को त्वरित एवं प्रभावशाली बनाते हुए आम जन को बचाव व उपचार प्रदान करने के लिए कहा गया। ब्लाक नोडलअधिकारी डॉक्टर शर्मा ने बताया कि वर्षा जनित रोगों में विशेष रूप से कुटकी चिरायता, कपूर रस अर्क विश्वाचिकांतक रस, संजीवनी वटी, लक्ष्मी विलास रस, विषम ज्योति शुभ्रा भस्म बाल सुधा गोदंती मिश्रण, अर्क सौंप, अर्क मकोय, आयुष _ 64 कुटज घनवटी, औषधीय का आधिकाधिक प्रयोग करने के लिए कहा गया। विद्यालयों में भी छात्र-छात्राओं को वर्षा जनित बीमारियों की जानकारी दी जावे । तथा गंभीर स्थिति में रेफर किया जावे । वर्षा के मौसम में साफ सफाई का पूर्ण ध्यान रखा जाए । मीटिंग में नोडल अधिकारी डॉक्टर बनवारी लाल शर्मा के साथ धर्मेंद्र कुमार कंपाउंडर संगेसरा, रामेश्वर लाल रेगर कंपाउंडर इडरा, शराफत मंसूरी कंपाउंडर डूंगला , मीनाक्षी पूर्बिया नर्स मंगलवाड़, अनुराधा मेघवाल नर्स मोरवन उपस्थित थे
।