views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। ग्राम पंचायत नेतावल महाराज में भगवान चारभुजा नाथ की पावन भूमि को 60 वर्षों बाद अतिक्रमण मुक्त कराया गया। यह कार्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय संभल पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित शिविर के तहत किया गया। इस ऐतिहासिक कार्रवाई में तहसीलदार राहुल धाकड़, पटवारी प्रवीण सुखवाल, ग्राम विकास अधिकारी शकील अहमद और उप सरपंच राजदीप सिंह की उपस्थिति रही।
करीब 10 दिन पूर्व ग्रामवासियों ने उपखंड अधिकारी (एसडीएम) के समक्ष पहुंचकर भगवान चारभुजा नाथ की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग की थी। ग्रामवासियों की अपील पर तत्परता दिखाते हुए एसडीएम ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। प्रशासन की सक्रियता के चलते आज जमीन से अतिक्रमण हटाया गया, जिससे सैकड़ों ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में लोग मौके पर मौजूद रहे और प्रशासन का आभार जताया।
इस दौरान लाभजी जाट, पन्नालाल जाट, भगवानलाल प्रजापत, गोवर्धनलाल जाट, मनोहर तेली, उदय सिंह जी, राजू शर्मा, प्रभुलाल जाट, लेहरु लाल जाट, जीतमल प्रजापत, राजू सोनी, किशनलाल जाट, सत्यनारायण सेन, भेरूलाल सेन सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
तहसीलदार ने मौके पर ही घोषणा की कि अतिक्रमण मुक्त की गई जमीन की तारबंदी करवाई जाएगी और जल्द ही इसकी नीलामी कर इसे खेती के लिए दिया जाएगा। इससे प्राप्त राशि का उपयोग भगवान चारभुजा नाथ मंदिर के विकास और पुजारी के खर्च हेतु किया जाएगा, जिससे ग्रामीणों पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा।
इसके अतिरिक्त तहसील प्रशासन ने यह भी आश्वासन दिया कि जो अन्य जमीनें अब भी अतिक्रमण में हैं और गलत नामों पर दर्ज हैं, उनकी भी जांच कर उन्हें शीघ्र अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।