357
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजकीय कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. गौतम कुमार कूकड़ा की अध्यक्षता में नवाचार, कौशल विकास एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ व IQAC के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय स्टेट बैंक की ओर से छात्राओं हेतु व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य के अध्यक्षीय उद्बोधन से हुई। नवाचार सेल प्रभारी डॉ. अंजू चौहान ने बताया कि इस कार्यक्रम में एसबीआई शाखा से देवेंद्र कुमार सेन मुख्य प्रबंधक, सत्यभान जी प्रबंधक व दीपेश रांका ने छात्राओं को एक वीडियो के माध्यम से प्रोबेशनरी ऑफिसर कैसे बने, इसके विभिन्न परीक्षा चरण,विभिन्न परीक्षाओं के लाभ, उपलब्धियाँ और कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी गई| सत्यभान जी ने बताया कि SBI को रोजगार क्षेत्र के रूप में क्यों और कैसे चुने| छात्राओं ने कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी देते हुए परीक्षा के पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न आदि से संबंधित सवाल किये | दीपेश रांका जी ने छात्राओं की समस्त जिज्ञासाओं को शांत करते हुए समय का सदुपयोग करते हुए तैयारी करने हेतु प्रेरित किया| इस कार्यक्रम में 51 छात्राओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया। डॉ. जसप्रीत कौर ने धन्यवाद ज्ञापित किया| इस कार्यक्रम में डॉ. सी. एल. महावर, डॉ. इरफान अहमद, डॉ. लोकेश जसोरिया, रेखा मेहता, डॉ. ज्योती कुमारी, जयश्री कुदाल, रिंकी गुप्ता, डॉ. श्याम पारीक, डॉ. जसप्रीत कौर, गोपाल लाल जाट व कौशल उपस्थित रहे।