714
views
views
विधायक आक्या ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख किसानो को मुआवजा दिलाने की मांग की

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर विधानसभा क्षैत्र चित्तौडगढ़ सहित आस-पास के क्षैत्रो में गत दिनो से हो रही अतिवृष्टि से किसानो की फसलो को हुए नुकसान की गिरदावरी करा उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है। विधायक आक्या ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा को पत्र लिखकर बताया की गत दिनो से विधानसभा क्षैत्र चित्तौडगढ़ सहित आस-पास के क्षैत्रो में अत्यधिक वर्षा से किसानो के खेतो में पानी भर गया है। खेतो में पानी भरा रह जाने से मक्का, मुंगफली, तिल्ली, उड़द, सोयाबीन, मुंग आदि मौसमी फसले गल कर खराब हो गई है। खेतो में पानी भर जाने से अनेक किसानो द्वारा खेतो में डाले गए खाद व बीज भी खराब हो गए है, जिससे किसानो की उम्मीदो को गहरा आघात लगा है तथा उन पर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।
विधायक आक्या ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा से अनुरोध किया है कि अतिवृष्टि से किसानो की फसलो को हुए नुकसान की शीघ्र गिरदावरी करा उचित मुआवजा दिलाया जावे ताकी किसान अपने परिवार का भरण पोषण कर सके।